Trending Now












बीकानेर,नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान (मनसा) के तहत राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर में आज – ॑एक भारत श्रेष्ठ भारत ॑तथा आइक्यूएसी, एनएसएस, एनसीसी और रेंजर समितियों के संयुक्त तत्त्वावधान में संभाग स्तरीय पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय – ‘नशा ना करेंगे ना करने देंगे’ था। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य डॉक्टर इंदिरा गोस्वामी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया तथा एक भारत श्रेष्ठ भारत समिति की प्रभारी डॉक्टर संजू श्रीमाली द्वारा छात्राओं को प्रतियोगिता संबंधित दिशा निर्देश प्रदान किए गए। इस पोस्टर प्रतियोगिता में संभाग स्तर से विभिन्न महाविद्यालयों की छात्राएं प्रतिभागी बनी। कुल 17 छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। जिला कलेक्ट्रेट से आए पदाधिकारी डॉ राजेंद्र जोशी द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का अवलोकन किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक डॉ रजनी शर्मा, डॉ सुनीता गहलोत तथा श्री राकेश किराडू रहे । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर की अदिति शर्मा ने प्राप्त किया, द्वितीय एवं तृतीय स्थान श्री जैन कन्या महाविद्यालय की पल्लवी कच्छावा तथा करिश्मा रामावत ने प्राप्त किया। इस पोस्टर प्रतियोगिता हेतु बीकानेर संभाग के 6 महाविद्यालयों की प्रतियोगिता का दायित्व राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय को दिया गया था। कार्यक्रम के अन्त में प्राचार्य व प्रतियोगिता प्रभारी द्वारा विजेताओं को बधाई व शुभकामनाएं दी गई।

Author