Trending Now












बीकानेर,अमृता हाट मेले में महिला दिवस सप्ताह के तहत रविवार को माहवारी स्वच्छता प्रबन्धन विषय पर कार्यशाला व जाजम बैठक आयोजित की गई। महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शारदा चौधरी ने उड़ान योजना के बारे में बताया और महिलाओं को स्वच्छता के साथ रहने के लिए प्रेरित किया। गृह विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. विमला डुंकवाल ने कहा कि चुप्पी तोड़कर इस विषय पर खुलकर बात करनी होगी तभी समस्याओं का समाधान हो सकेगा। सामाजिक कार्यकर्ता अरूणा भार्गव ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के साथ-साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मीणा ने कहा कि हमें बच्चियों को सही उम्र में माहवारी की जानकारी देकर स्वच्छता के बारे में बताना चाहिए। सही उम्र तक माहवारी न आने पर चिकित्सक का मार्गदर्शन लेना चाहिए तथा खून की कमी होने पर आयरन की गोली देने और माहवारी आने पर सेनेटरी नेपकिन के उपयोग की सीख दी।

महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघारतन ने बताया कि शीघ्र ही उड़ान योजना के तहत जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सेनेटरी नेपकिन का निःशुल्क वितरण प्रारम्भ किया जाएगा। कार्यशाला के पश्चात् कठपुतली का प्रदर्शन किया गया। इसके पश्चात् फिर फैशन शो गतिविधि का आयोजन किया गया, जिसमें 30 महिलाओं की भागीदारी रही महिलाओं हिस्सा लिया। फैशन शो में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मेले में बच्चों के लिए झूले, खाने-पीने की वस्तुऐं व अन्य सामान की खरीदारी की गई। मेले के चौथे दिन सोमवार को ग्राम पंचायत ब्लॉक स्तर एवं अमृता हाट मेले में पैडमैन पिक्चर का प्रसारण किया जाएगा।

Author