बीकानेर,नगर निगम के डम्पिंग यार्ड नत्थूसर गेट से करमीसर रोड पर G.S.S के पीछे मुकतेश्वर महामंदिर के पास संसोलाव तालाब के पीछे की खदान पर भू माफियायो ने कब्जे करके प्लॉट काटने शुरू कर दिए। और ग्रामीण क्षेत्र के गरीब किसानों को बेचने लग गए। जिस जगह पूर्व खदान हुआ करती थी। फिर नगर निगम द्वारा कचरे द्वारा भर कर समतल कर दिया गया था। जो अब नगर निगम और बीकानेर प्रशासन की अनदेखी के कारण भू माफियो हत्थे चढ़ गई। और वो प्लाट गरीब आदमियों को बेचे जा रहे है।उन गरीबो से भू माफिया तो पैसे लेकर बैठ जाएंगे। अगर बाद में वो जमीन नगर निगम उन गरीबो से खाली करवा लेंगे तो भी मरना उन बेकसूर गरीबो को ही है।
या फिर नोखा में जो खदान पर घर बना कर रहे लोगो के साथ दुर्घटना हुई। बारिश के मौसम में तो भी मरना उन गरीब लोगों को ही है।मगर अभी कोई अधिकारी या नेता इस अतिक्रमण की और ध्यान नही दे रहे है।
भू माफियायो द्वारा पुराने रास्ते बन्द करके उन्होंने अपनी सुविधानुसार नए रास्तों का निर्माण कर रहे है। उनके द्वारा संसोलाव तालाब के पीछे शिव मंदिर और शमशान भूमि का रास्ता भी बंद कर दिया गया। जिसका अभी भी मुकदमा चल रहा है।