Trending Now




बीकानेर में हर वर्ष आयोजित होने वाला इंटरनेशनल केमल फेस्टिवल का शुभारम्भ आज हैरिटेज वॉक के साथ हुआ। लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर से संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने हैरिटेज वॉक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस वॉक में लोक कलाकारों द्वारा गेर नृत्य तथा मशक वादन की प्रस्तुति के साथ सजे-धजे ऊंट के साथ रोबीले विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।

लक्ष्मीनाथ मंदिर से शुरू हुआ हैरिटेज वॉक ,बड़ा बाजार,मावा पट्टी होते हुए रामपुरिया हवेली तक पहुंचा। जिसमे कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, आई जी ओम प्रकास,एसपी योगेश यादव सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। लोक संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पहली जनवरी में होने वाले इस उत्सव का आयोजन मार्च में किया जा रहा है।

https://youtu.be/eQ1eYsEy99w

तीन दिन के इस उत्सव के दौरान देश और विदेश के पर्यटक अनेक आयोजनों में हिस्सा लेंगे। दोपहर बाद राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केंद्र में ऊंट सज्जा, ऊंट दौड़, ऊंट फर कटिंग, ऊंट नृत्य, मिस्टर बीकाणा, मिस मरवन, कुश्ती, रस्साकशी और महिलाओं की मटका दौड़ का आयोजन होगा।

Author