Trending Now




बीकानेर,कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बेची हुई जमीन को दुबारा बेचकर धोखाधड़ी करने के आरोप में बीछवाल थाने में मामला दर्ज कराया गया है। यह मामला श्रीगंगानगर के जवाहर नगर निवासी पवन पुत्र ओमप्रकाश गर्ग ने दर्ज कराया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि हनुमानगढ़ के झाम्बा निवासी राकेश कुमार पुत्र हंसराज ढाका के नाम से 25 बीघा बारानी कृषि भूमि जयमलसर गांव में थी, जिसका खसरा नंबर 21/4/1 हैं। मेरे परिचित है दीपक जैन और उनके परिचित परेश गोस्वामी व सुरेन्द्र टुटेजा है। परिवादी को जमीन की आवश्यकता थी। तब वह उक्त लोगों से मिला तो उन्होंने कहा कि जैसे ही कोई अच्छी जमीन ध्यान में आएगी तब आपको बताएंगे। कुछ दिनों बाद सुरेन्द्र टुटेजा ने अपने परिचित सुरेन्द्र हुड्डा से मिलवाया। सुरेन्द्र के साथ रमेश कुमार बिश्नोई व मनोज शर्मा उर्फ महावीर प्रसाद थे। उन्होंने कहा कि जयमलसर में जमीन है। यह जमीन साफ-सुधरी व सामान्य है। परिवादी ने बताया कि उसे सोलर में लीज के लिए जमीन की जरूरत थी और जमीन का सौदा कर लिया। इस पर ३१ जनवरी को दस लाख 26 हजार ७०० रुपए आरटीजीएस खाता नंबर १००१४६८९०272 में जमा कराए। बाद में भूमि का इंतकाल चढ़ाने के लिए उपनिवेशन तहसीलदार गजनेर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया। तब तहसीलदार कार्यालय से एक पत्र मिला कि इसी भूमि का एक अन्य बायनामा के आधार पर इंतकाल चढ़ाने का आवेदन-पत्र पेश हो रखा है। इस पर परेश गोस्वामी व सुरेन्द्र टुटेजा से संपर्क किया। उन्होंने एक-दो दिन में निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। आरोपी टालमटोल करते रहे। आरोपियों ने मिलीभगत कर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर सुरेन्द्र हुड्डा, रमेश कुमार बिश्नोई, मनोज कुमार शर्मा उर्फ महावीर प्रसाद, राकेश कुमार ढाका, हंसराज ढाका, चन्द्रकांता शेखावत धोखाधड़ी से बेची हुई जमीन को बेचा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Author