बीकानेर,पीबीएम युरोलोजी हस्पताल परिसर में सरस वेल्फेयर सोसाइटी भारत की प्रेरणा से सारस्वत समाज के भामाशाहों द्वारा हस्पताल प्रशासन को विभिन्न उपयोगी उपकरण प्रदान किये गये।
आयोज्य कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी सत्यनारायण तावणियां रिड़ी ने की तथा भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, सरदार पटेल मेडीकल कोलेज प्रिंसीपल डाॅ मुकेश चंद्र आर्य, पीबीएम होस्पीटल अधीक्षक डॉ प्रमेन्द्र सिरोही, पीडियाट्रिक्स प्रभारी डाॅ पीके बैरवाल, डीडीसी प्रभारी डाॅ गौरीशंकर जोशी, ट्रोमा सेंटर प्रभारी डाॅ बीएल खजोटिया, युरोलाॅजी डाॅ जेपी स्वामी तथा नेफ्रोलाॅजी प्रभारी जितेन्द्र फलोदिया का सान्निध्य प्राप्त हुआ। मंचासीन अतिथियों का सोसाइटी अध्यक्ष मनोज सारस्वा पुनरासर द्वारा प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सरस वेल्फेयर सोसाइटी के उपाध्यक्ष मदनलाल सारस्वत नारसीसर ने बताया कि भामाशाहों राजकुमार गुरावा बेरासर, पवन तावनियां दीपसर, सहदेव तावनियां, मनोज तावनियां, मनोज सारस्वा खारड़ा, सत्यनारायण शिव गुरावा लधासर, भागीरथ सारस्वा देराजसर, परमेश्वर कन्हैयालाल सारस्वत शेरेरां पुर्व सरपंच, तोलाराम औझा काकड़ा, मोहनलाल सारस्वा सुरपुरा, ओमप्रकाश सारस्वत राजेरां, भंवरलाल सारस्वत गुसांईसर छोटा, ताराचंद सारस्वत गुसांईसर छोटा तथा विजयपाल गोदारा गुसांईसर छोटा द्वारा दो एयरकंडीशन (एसी), दस इंस्ट्रूमेंट स्टील ट्रालियां, दस स्टील गोज ड्रम्स तथा दस स्ट्रक्चर ट्रालियां प्रदान की गई। भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत द्वारा पीबीएम होस्पीटल का एफ वार्ड का नवीनीकरण चल रहा है। पीबीएम प्रशासन द्वारा डायबिटिक सेंटर के पास उपलब्ध करवाई गई भूमि पर सरस डीडीसी एवं प्रथम तल पर कमरे का निर्माण तथा शीतल जल प्याऊ का निर्माण किया जायेगा। इससे पूर्व राम किशन औझा नागपुर द्वारा प्रभा ताई औझा ट्रस्ट के माध्यम से टीबी होस्पीटल में दस बैड का आइसीयु का लोकार्पण किया गया। सभी भामाशाहों को प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सरस वेल्फेयर सोसाइटी अध्यक्ष मनोज सारस्वत पुनरासर की प्रेरणा से पवन तावनियां दीपसर, मनोज सारस्वा खारड़ा तथा राजकुमार गुरावा बेरासर द्वारा संयुक्त रूप से पीबीएम होस्पीटल के किसी एक वार्ड को गोद लेने की घोषणा की गई। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन प्रदेश महामंत्री संगठन देवेन्द्र सारस्वत, भाजपा महिला मोर्चा देहात जिलाध्यक्ष कुसुम शर्मा, भाजपा शहर जिला खेल सहसंयोजिका शोभा सारस्वत, हनुमान सारस्वत नारसीसर, भैरुं रतन जस्सू, हंसराज सारस्वत कपूरीसर, आनंद तावनियां, किशन सारस्वत, दीनदयाल सारस्वा बींझासर, शिव सारस्वत, प्रहलाद जोशी तथा पूर्व सरपंच बेरासर गिरधारी लाल सहारण सहित बड़ी संख्या में सरस वेल्फेयर सोसाइटी भारत के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।