Trending Now












बीकानेर-सामाजिक सरोकारों की अग्रणी संस्था कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा आज बीकानेर की दो बालिकाओ वर्णिका और गुहांजनी का सम्मान किया गया

वर्णिका और गुहांजनी हाल ही में शिमला में आयोजित कूडो मार्शल राष्ट्रीय स्पर्धा में राष्ट्रीय स्तर पर रजत और कांस्य पदक जीतकर राज्य और शहर का नाम बढ़ाया है
सम्मान करते हुए फाउंडेशन की निदेशक कामिनी भोजक मैया ने कहा कि बालिकाएं अपेक्षाकृत शारीरिक और मानसिक रूप से अधिक मजबूत होती है और वर्णिका जो कि बचपन से ही एक हाथ से जीवन यापन कर रही है उसने इस विकृति के बावजूद सामान्य वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया वर्णिका इससे पहले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत चुकी है
वही बालिका गुहांजनी ने कांस्य पदक जीतकर शहर और राज्य का नाम रोशन किया है

सचिव आर के शर्मा और वरिष्ठ समाज सेवी सत्य देव शर्मा ने कहा कि बालिकाएं जब अपने पारम्परिक किवंदितियो को तोड़कर नया कीर्तिमान स्थापित करती है तो गर्वान्वित करती है

कर्मचारी नेता पुरषोतम सेवक और मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवक ने कहा कि वर्णिका और गुहांजनी ने ये साबित कर दिया कि बालिका अगर ठान ले तो कोई भी मुकाम पा सकती है

कार्यक्रम में आभार ज्ञापित करते हुए वरिष्ठ समाज सेवी श्रीराम शर्मा ने कहा की बालिकाएं हमेशा अपने आप को हर क्षेत्र मे अववल साबित कर रही है जो कि आज मिशाल है

कार्यक्रम का संचालन नितिन वत्सस ने किया

कार्यक्रम में गौरीशंकर शर्मा, महावीर शर्मा, श्रीमती त्रिशला (गुड्डी),श्रीमती सरला देवी, श्रीमती कविता, श्रीमती अलका ने सम्मान करते हुए बालिकाओ की उपलब्धि पर प्रसनता व्यक्त की
इस अवसर पर मानसी, आयुषी, यशसवी,ऋषिता, मौजूद थी

 

Author