Trending Now




बीकानेर,प्रज्ञालय संस्थान एवं राजस्थानी युवा लेखक संघ के साहित्यिक नवाचारों की श्रृृंखला में इस बार होली के पावन अवसर पर आगामी 14 मार्च 2022 को शाम 5 बजे रानी बाजार स्थित ‘नरपत सदन मे’ ‘रंग की रंगत-शब्द की संगत’ कार्यक्रम का आयेाजन वरिष्ठ कवि कथाकार एवं आलोचक कमल रंगा की अध्यक्षता में रखा गया है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद् संजय सांखला होंगे।

कार्यक्रम प्रभारी युवा शायर कासिम बीकानेरी ने बताया कि अपने तरह के इस अनूठे कार्यक्रम में नगर के हिन्दी, राजस्थानी एवं उर्दू भाषा के विशेष आमंत्रित कवि शायर अपनी नव काव्य रचना के माध्यम से काव्य विधा के कई रंगों की सौरभ से श्रोताओें को आनंदित करेंगे।
प्रज्ञालय के युवा शिक्षाविद् राजेश रंगा ने बताया कि इस अवसर पर लोकगायक एवं लोकसंस्कृति के संवाहक मदन गोपाल व्यास ‘मदन जैरी’ अपने ‘लोकलरंग की रंगत’ के साथ बीकानेरी संस्कृति की शानदार प्रस्तुति देंगे। रंगा ने आगे बताया कि इस अवसर पर मदन गोपाल व्यास ‘मदन जैरी’ को श्रीमती कमला-लक्ष्मीनारायण रंगा ट्रस्ट द्वारा ‘प्रज्ञा-सम्मान’ से सम्मानित भी किया जाएगा।

Author