Trending Now




बीकानेर की यशस्वी, सरल सौम्य और साहसिक गतिविधियों में अग्रणी, एन ए एफ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, हिमालय परिवार की अध्यक्षा,एवरेस्ट पर्वतारोही जिन्होंने साउथ अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलीमंजारो का आरोहण किया और एवरेस्ट शिखर आरोहण हेतु वर्ष 2009 में अभियान दल की सदस्य रही, जिन्होंने कच्छ के रण से बाघा बॉर्डर तक कैमल सफारी की {जिसका विवरण लिम्का वर्ल्डबुक में छपा, जिन्होंने नमामि गंगा में भाग लेकर गंगा को साफ करने में अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया, का चयन भारत के 50 से अधिक उम्र के महिलाओं के ट्रांस हिमालयन अभियान में चयन हुआ है । यह अभियान अरूणाचल प्रदेश से प्रारंभ होकर लेह लद्दाखतक 4500 किलोमीटरकी यात्रा कर सम्पन्न होगा। इस दौरान अनेक खतरनाक दरों को पार करना होगा तथा व 5 महिनों तक जारी रहेगा। देश की प्रथम एवरेस्ट विजयिनी सुश्री बचेन्द्रीपाल के नेतृत्व में आयोजित इस अभियान का आयोजन टाटा स्टील एडवेंचर फाउन्डेशन, जमशेदपुर द्वारा किया जा रहा है। 8 मार्च से प्रारंभ होने वाले इस अभियान हेतु आज डा.सुषमा बिस्सा को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए विदा किया। फ्लैग आफॅ को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए विदा किया । फ्लैग आफॅ सेरेमनी के मुख्य अतिथी बीकानेर जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने आईस एक्स व तिरंगा झंडा प्रदान कर शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर उन्होंने कहा की युवाओं को भी प्रेरणा लेनी चाहिए व इहे दिनचर्या में उतारना चाहिए । इसके अलावा म्यूजियम स्थित एडवेंचर पार्क में हिमाचल परिवार व साहसियों ने भी शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर सचिव आर के शर्मा, नरेश अग्रवाल, सुरेश गुप्ता, रोहिताश्व बिस्सा, अनामिका व्यास, ओजस्वी, रवि बिस्सा, कुशाग्र शर्मा, रमजान, निशा, सुशीला अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे । अभियान के लिए बीकाजी समूह के दीपक अग्रवाल की ओर से नमकीन व अन्य खाद्य सामग्री व पतंजलि परिवार की ओर मसाले, खाद्य सामग्री के अलावा आयुर्वेदिक औषधियां प्रदान की गई है

Author