
बीकानेर, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद चुनाव के निर्वाचन के लिए नामांकन तिथियां घोषित कर दी गई है। चुनाव अधिकारी एड अविनाश चन्द्र व्यास ने बताया कि नामांकन 5 मार्च से किये जाएंगे। जो सात मार्च तक दोपहर 3.30 बजे तक किये जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 7 मार्च को सायं 4 बजे की जाएगी। आठ मार्च को दोपहर 3.30 बजे तक नाम वापसी होगी। जबकि मतदान 11 मार्च को सुबह 10 बजे से शाम पांच के बीच होगा। व्यास ने बताया कि पुराना बार रूम हॉल नं एक में होने वाली मतदान प्रक्रिया के बाद मतगणना की जाएगी। उन्होंने बताया कि चुनाव के लिये संचालन समिति का गठन किया गया है। जिसमें सहायक चुनाव अधिकारी के रूप में चन्द्र प्रकाश कुकरेती,सोमदत्त पुरोहित,उमाशंकर बिस्सा,सतपाल शेखावत,राधेश्याम सेवग,विनोद कुमार पुरोहित,विजयपाल सिंह शेखावत,रोहित खन्ना,राकेश रंगा होंगे। चुनाव में 1871 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के लिये अधिवक्ता मतदाता को अपना पहचान पत्र लाना आवश्यक होगा।