बीकानेर। स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए केंद्रीय टीम इस माह कभी भी शहर में प्रवेश कर सकती है। इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में टीम के सदस्यों की ओर से बुजुर्गों, युवाओं के माध्यम से फीडबैक लिया जाएगा। फीडबैक के इस बार 600 अंक निर्धारित किए गए हैं और कुल परीक्षा 7500 अंकों की होगी। नगरीय विकास एवं आवास विभाग की ओर से जारी किए गए निर्देशों के अनुसार एक से 31 मार्च के बीच स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए केंद्रीय दल की टीम शहर में दस्तक देगी। नगरीय निकायों की ओर से पहले 20 फरवरी तक स्वच्छता से संबंधित सभी दस्तावेजों को केंद्र सरकार के पोर्टल पर अपलोड करना था, लेकिन बाद में उसकी तारीख बढ़ाते हुए 25 फरवरी कर दी गई थी। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की ओर से सभी राज्यों के निकायों का स्वच्छता सर्वेक्षण कराया जाता है और इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण के आधार पर ही जिले की रैकिंग भी जारी की जाएगी। अभी तक निकायों को अलग-अलग पोर्टल पर जानकारी अपलोड करनी थी, लेकिन इस बार एक ही पोर्टल पर नगरीय निकायों को जानकारी अपलोड कराई गई। साथ ही रैंकिंग का मुख्य आधार सिटीजन फीडबैक रहेगा। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के पूर्व ही शहर के आवासीय क्षेत्र, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सार्वजनिक स्थानों, स्लम बस्ती, नालों सहित अन्य जानकारी सर्वेक्षण के पोर्टल पर अपलोड करनी थी। इस बार सर्वेक्षण के लिए आने वाली टीमें जीपीएस के आधार पर ही शहर के अलग-अलग इलाकों में पहुंच कर सर्वेक्षण करेंगी। इसको लेकर जीपीएस आधारित लोकेशन का डेटा पोर्टल पर अपलोड किया गया है।
-ऑनलाइन फीडबैक में ये पूछे जायेगें सवाल-
-क्या आप गीला सूखा कचरा पृथक करके डालते हैं।
-क्या आपका आस-पड़ोस व मोहल्ला हमेशा साफ रहता है।
-क्या आप कंपोस्टिंग के बारे में जानते हैं और वह कैसे होती है।