बीकानेर। गजनेर की मोडिया मानसर की रोही में गोचर के सीमाज्ञान पैमाइश को लेकर ग्राम पंचायत और प्रशासन के बीच लम्बे समय से विवाद चल रहा है, जिसको लेकर महिला सरपंच गीता कुम्हार और पूर्व सरपंच जेठाराम कुम्हार सहित ग्रामीण 201 दिन से धरना देकर गोचर की पैमाइश करने की मांग कर रहे हैं। सोमवार को बिना पैमाइश किये एक निजी कम्पनी महिंद्रा सोलर पॉवर के विद्युत कनेक्शन को लेकर उपखण्ड अधिकारी के आदेश प्राप्त कर प्रशासनिक अमले ने तीन पुलिस थानों के गजनेर, कोलायत एवं बज्जू के सहयोग से गोचर भूमि में विद्युत टॉवर लगाने के प्रयास किए पर मौके पर महिला सरपंच सहित ग्रामीणों ने विरोध किया तो मोके पर काम रोक दिया गया इस दौरान महिला सरपंच के साथ पुलिस की महिला सिपाहियों ने धक्का मुक्की की एवं दुव्र्यवहार किया।
https://youtu.be/J3LIkyF7-X4
इस प्रकरण को लेकर पूर्व प्रधान जयवीरसिंह भाटी, सरपंच एसोशिएशन अध्यक्ष जयसिंह भाटी की सक्रियता से और मौके पर ग्रामीणों के गतिरोध से देर रात तहसीलदार ने गोचर की पैमाइश के आदेश भी अफरा तफरी में जारी कर दिए और मामला शांत करने की कोशिश की पर मामला महिला सरपंच के अपमान के बाद तूल पकड़ता दिख रहा है। महिला सरपंच के साथ बदसलूकी को लेकर आज सम्पूर्ण गजनेर बाजार के व्यापारियों ने स्वेच्छा से बाजार बंद रखकर पुलिसिया कार्यवाही का विरोध किया। आज मंगलवार की सूचना है गोचर में बड़ी तादाद में महिला एवं पुरुष ग्रामीण इक_ा हुए हैं जो पुलिस और प्रशासन के विरुद्ध लगातार नारेबाजी कर रहे हैं, आस पास के गांवों से भी लोगों के पहुंचने की संभावना है। प्रशासनिक अमले ने भी पूरी तैयारी कर ली है मौके पर 4 थानों कोलायत, बज्जू, गजनेर और नाल थाना का जाब्ता मौजूद हैं वहीं गजनेर पुलिस थाने में आर ए सी की दो बसें भरकर पहुंच चुकी है। पूर्व प्रधान भाजपा नेता जयवीरसिंह भाटी ने कहा है कि जब तहसीलदार ने आदेश कर दिया है गोचर की सीमाज्ञान (पैमाईश) करवाई जावे, और पटवारी, गिरदावर को आदेश जारी कर दिए हैं तो पहले जनहित में गोचर की पैमाइश करवाई जाए उसके बाद दूसरे प्रशासनिक आदेशों की पालना की जाए। सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष प्रतिनिधि जयसिंह भाटी के मुताबिक चुनी हुई जनप्रतिनिधि महिला सरपंच गीता कुम्हार के साथ बदसलूकी हम सहन नहीं करेंगे, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीकानेर, जिला कलक्टर बीकानेर से दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग करेंगे। अभी की स्थिति तक गोचर में गतिरोध जारी है, प्रशासन, पुलिस जाब्ता और ग्रामीण आमने सामने है नारेबाजी जारी है, प्रशासन विद्युत टॉवर लगाने पर अड़ा है तो ग्रामीण गोचर की पैमाइश के आदेशों की पालना की मांग कर रहे हैं।