बीकानेर के लूणकरनसर के एक सरकारी स्कूल में टीचर पिछले नौ साल से डेपुटेशन पर चल रही है। नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को इस स्कूल के बाहर ताला जड़ दिया और एनुअल फंक्शन का बहिष्कार कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल में सेशन पूरा होने वाला है लेकिन अब तक सिलेबस आधा भी नहीं हुआ। ऐसे में एनुअल फंक्शन करके धन और समय की बर्बादी की जा रही है।
लूणकरनसर के गांव अजीतमना में स्थित इस स्कूल में एक-दो दिन बाद ही एनुअल फंक्शन होने वाला था। ग्रामीणों ने एनुअल फंक्शन का बहिष्कार करने की घोषणा के साथ ही गुरुवार को स्कूल बंद कर दिया। बाद में स्कूल प्रिंसिपल ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर बताया कि स्कूल की एक टीचर पिछले नौ साल से डेपुटेशन पर चल रही है। उसका डेपुटेशन रद्द करने की मांग को लेकर सरपंच व अन्य ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकालकर स्कूल पर ताला लगा दिया। स्कूल के बाहर ही स्टूडेंट्स ने जमकर नारेबाजी की और ग्रामीणों ने धरना दिया। हालांकि दोपहर बाद धरना समाप्त किया गया। ग्राम पंचायत की सरपंच पाना देवी ने भी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर डेपुटेशन रद्द करने की मांग की है।
दरअसल, स्कूल में टीचर्स नहीं होने के कारण कई विषयों में अब तक पढ़ाई पूरी नहीं हो सकी है। सिलेबस अधूरा होने के कारण अब सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी क्लास के स्टूडेंट्स को दिक्कत हो रही है। इसी महीने इन दोनों क्लासेज के एग्जाम होने वाले हैं।