बीकानेर,शिक्षा विभाग ने पहली बार रीट 2021 में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच अब ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत कराने का फैसला किया है। जबकि पूर्व में ऐसी व्यवस्था नहीं थी।
राजकीय उच्च प्राथमिक और राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में सीधी भर्ती के लिए रीट 2021 के प्रथम लेवल के चयनित अभ्यर्थियों के कट ऑफ मार्क्स गत दिनों जारी किए गए थे। इस सीधी भर्ती में 15 हजार 500 पदों को भरा जाएगा। लेकिन इससे दुगुना अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी। इसे देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने बुधवार को सभी जिलों के प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारियों तथा अन्य अधिकारियों की वीसी लेकर भर्ती प्रक्रिया के बारे में समझाया गया था। अब सभी अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत ही की जाएगी। इसके लिए पोर्टल तैयार किया जाएगा। जबकि पूर्व में हुई भर्तियों में पहले जिला परिषदों के माध्यम से दस्तावेजों की जांच की जाती थी और जिला परिषद की समिति की बैठक में चयनित अभ्यर्थियों की सूची शिक्षा विभाग को भेजी जाती थी। लेकिन अब जिला परिषदों में दस्तावेजों की जांच नहीं की जाएगी। इसके अलावा पहले जिला आवंटन होता था। अब इस प्रक्रिया को भी बदला गया है। अब पहले दस्तावेजों की जांच कर जिला आवंटन किया जाएगा। दस्तावेजों की जांच करने के बाद संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों को सूची भेजी जाएगी। इसके बाद नियुक्ति की प्रक्रिया दी जाएगी।