Trending Now




बीकानेर,अपराध व अपराध की मंशा भी रख रहे है तो सावधान हो जाइएं। आप पुलिस की ‘तीसरी आंख’ से नहीं बच पाएंगे। बीकानेर में अपराध व अपराधिक प्रवृतियों को रोकने के लिए पुलिस तेजी के साथ काम कर रही है। शहर के अति संवेदनशील इलाकों में कराया जा रहा है। चिन्हित शहर की हर गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएंगी। आईजी ओमप्रकाश व पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के दिशा निर्देश पर इस दिशा में तेजी के साथ काम हो रहा है। अभय कमांड सेंटर प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश के मुताबिक बीकानेर शहर में करीब 537 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं तथा 148 कैमरे और लगाने हैं। जिसका काम चल रहा है। वहीं जिले में 27 थानों में 91 कैमरे लगे हुए हैं। अब शहर के संवेदनशील इलाकों में 1-2 विशेष कैमरे लगाए जाएंगे। शहर के अति संवेदनशील इलाकों में विशेष तौर पर लगने वाले सीसीटीवी कैमरों को पुलिस के अधिकारियों के ऑफिस से जोड़ा जाएगा। कैमरा की पूरी मॉनिटरिंग अभय कमांड एंड कंट्रोल करेगा और इन कमरों के रिकॉर्डिंग व पुलिस अधीक्षक व बीकानेर रेंज पुलिस महा निरीक्षक के अधीन रहेगी।

Author