Trending Now












मोमासर,तोलियासर गांव में भैरव नंदी गोशाला में पक्षियों के लिए 11 मंजिला अपार्टमेंट बनाया गया है। इसमें 1100 कबूतरों के रहने और खाने व्यवस्था की गई है। सोमवार को पक्षियों के इस अपार्टमेंट का उद्घाटन वृंदावन के कथावाचक भरत शरण महाराज ने किया। गोशाला की व्यवस्थाओं से जुड़े गणेश राजपुरोहित ने बताया कि कबूतरों के इस अपार्टमेंट के अलावा 225 नंदी गोवंश के लिए गोशाला और इसमें पक्षियों के लिए 1000 घरौंदे लगाए गए हैं। गोशाला के बाहर परिसर में भी पेड़ों पर पांच पिलरों पर 1000 घरौंदे लगाए गए हैं। यह सभी काम जनसहयोग से करवाए गए हैं। अब गोशाला परिसर में 40 गुना 5 साइज का एक स्वीमिंग पुल बनाया जाएगा जिसमें पक्षी गर्मी मौसम में किलोल कर सके। इसकी गहराई पांच इंच की होगी। यह होली तक तैयार हो जाएगा।

गोशाला में भगवान शिव, गणेश और शनि महाराज का मंदिर भी दर्शनीय होगा। गणेशजी मंदिर में 12 खिड़कियां एवं मंदिर के मुख्य द्वार के सामने शिवलिंग के आकार की पानी टंकी भी है। यहां शिक्षा की देवी सरस्वती और गायत्री माता के मंदिर तो है लेकिन उनमें मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा नहीं हुई है

 

Author