बीकानेर,जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वर्ष 2019-20, 2020-21 की तथा 2021-22 के अप्रैल से 30 सितम्बर तक छह माही एवं प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत वर्ष 2019-20 में 2020-21 एवं मिड डे मिल 2021-22 का जिले की 18 ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभाएं तीन चरणों में 7 से 9 मार्च तक आयोजित होगी।
मनरेगा के जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने 18 ग्राम पंचायतों की ग्राम सभाओं को प्रभावी ढंग से पूर्ण करने के लिए समस्त कार्यक्रम अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए।
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी नित्या के. ने बताया कि जिले में महात्मा गांधी नरेगा, मिड डे मिल एवं प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत होने जा रही सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभाओं को प्रभावी ढंग से पूर्ण करने के लिए समस्त कार्यक्रम अधिकारियों को ग्राम सभाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने व अधिक से अधिक ग्रामीणों की ग्राम सभाओं में सहभागिता हो, इसके लिए निर्देशित किया गया है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण 7 मार्च को बीकानेर पंचायत समिति की कालासर, बदरासर, श्रीडूंगरगढ की रीडी व लाखासर, खाजूवाला की ग्राम पंचायत दन्तोर व शेरपुरा 1 एएसएम सहित कुल 6 ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा आयोजित की जाएगी। इसी श्रंखला में 8 मार्च को पंचायत समिति श्रीकोलायत की ग्राम पंचायत भेलू व झझू, लूणकरनसर की रोझा व मकड़ासर, पंचायत समिति नोखा की ग्राम पंचायत जसरासर व रायसर सहित 6 ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा आयोजित की जायेगी।
इसी प्रकार 9 मार्च को पंचायत समिति पांचू की ग्राम पंचायत दावां व स्वरूपसर, पंचायत समिति पूगल की केलां व गंगाजली तथा पंचायत समिति बज्जू खालसा की ग्राम पंचायत समिति गोडू व सेवडा 6 ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभाओं का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण समिति सदस्यों, ब्लॉक संसाधन व ग्राम संसाधन व्यक्तियों को राज्य स्तर से 23 से 25 फरवरी तक ऑनलाईन प्रशिक्षण दिया जा चुका है तथा इस सम्बन्ध में 25 फरवरी को समस्त प्रभारी अधिकारी सामाजिक अंकेक्षण एवं विकास अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर राज्य सरकार के निर्देशानुसार ग्राम सभाओं का आयोजन करवाने हेतु निर्देश दिये गये हैं। इसी श्रृंखला में 28 फरवरी को सम्बन्धित कार्मिक व ब्लॉक एमआईएस मैनेजर को समिति सदस्यों का पंजीयन व रिपोर्ट अपलोड का प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्य हेतु 3 मार्च को दल रवाना होंगे तथा यह प्रक्रिया तीन चरणों में सम्पन्न होगी।