बीकानेर, नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक जयदीप श्रीवास्तव गुरुवार को बीकानेर आएंगे। महाप्रबंधक श्रीवास्तव बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक द्वारा आयोजित एसएचजी ऋण वितरण समारोह तथा राज्य सरकार की शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लाभार्थियों के चेक वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
जिला विकास प्रबंधक रमेश तांबिया ने बताया कि महाप्रबंधक श्रीवास्तव द्वारा बीकानेर जिले में नाबार्ड के द्वारा चलाई जा रही प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष अनुदान योजनाओं पर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे एवं जिले में आवश्यक योजनाओं को नाबार्ड के माध्यम से प्रभावी रूप से लागू करने के बारे में चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में आधारभूत सुविधाओं की उपयोगिता को देखते हुए भेड़ बकरी पालन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार की विभिन्न अनुदान योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा। वही कृषकों को ज्यादा से ज्यादा वित्तीय सुविधाएं उपलब्ध हो, इसके मद्देनजर राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक, बडौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, राजस्थान राज्य सहकारी बैंक, बीकानेर केंद्रीय सहकारी बैंक, बीकानेर भूमि विकास बैंक तथा पात्र संस्थाओं के साथ बैठक कर चर्चा की जाएगी। जिले में आवश्यक योजनाओं का नाबार्ड के माध्यम प्रभावी क्रियान्वयन हो, इसके मध्यनजर जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल से भी चर्चा करेंगे।