बीकानेर,शहर से गांव तक मरीजों के साथ लूट-खसोट का खेल चल रहा है। सरकार के नुमाइंदे ही सरकार की छवि धूमिल कर रहे हैं। अब मरीजों को लूटने का मामला कोलायत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सामने आया है। यहां प्रसव कराने आई महिला के परिजनों से कार्मिकों ने रुपए ले लिए थे। परिजनों ने सोमवार को अस्पताल का निरीक्षण करने आई स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के शिकायत की। अधिकारियों ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तुरंत दो कार्मिकों को निलंबित कर दिया।
कोलायत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का सोमवार को खण्ड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं बीकानेर जोन के उपनिदेशक डॉ. संदीप अग्रवाल, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कोलायत सुनील जैन एवं लीव रिजर्व उपनिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं बीकानेर डॉ. अनिल वर्मा निरीक्षण करने पहुंचे। तब सीएचसी कोलायत के लेबर रूम में भर्ती मरीज संतोष ने बताया कि 27 फरवरी को दोपहर साढ़े तीन बजे प्रसव हुआ। इस दौरान वहां उपस्थित दो महिला एवं एक पुरुष कार्मिक १८०० रुपए ले लिए थे।
प्रसूता के परिजनों से रुपए लेकर सरकार की छवि को धूमिल करने पर लेबर रूम में सुबह व रात के समय ड्यूटी के दोनों प्रभारी एलएचवी एलएस केवी और जीएनएम (एनएचएम) मंजू यादव को तुरंत प्रभाव से कार्यमुक्त कर कोलायत से संयुक्त निदेशक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीकानेर भेज दिया। इस प्रकरण की जांच चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीकानेर जोन उपनिदेशक डॉ.राहुल हर्ष एवं लीव रिजर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा को सौंपी है। उक्त अधिकारियों को सात दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रसूता हो या मरीज किसी से भी सरकारी नुमाइंदों का रुपए लेना गलत है। कोलायत में प्रसूता ने रुपए लेने की शिकायत की है। प्रथमदृष्टया दो कार्मिकों को सीएचसी कोलायत से कार्यमुक्त कर बीकानेर मुख्यालय भेजा है। शिकायत की जांच कराई जा रही है। शिकायत सही पाए जाने पर कार्मिकों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. देवेन्द्र चौधरी, संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं बीकानेर जोन