Trending Now












बीकानेर। शिव और शक्ति के महामिलन के पर्व शिवरात्रि पर श्रद्धालुओं का भारी जमावड़ा बीकानेर के शिव मंदिरों में देखने को मिला। बीकानेर के शिव बाड़ी इलाके में लालेश्वर महादेव मंदिर में भोले नाथ के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ सुबह से ही कतार बनाकर खड़ी हो गई थी। भक्त भगवान शंकर के दर्शन के लिए हाथ में दूध घी जल, फूल माला, भांग और धतूरा लेकर मंदिर में क़तारों में लगे रहे।शहर के सभी शिव मंदिरो को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। शिवालयों में महिलाओं द्वारा भजन-कीर्तन जारी रहा।सुबह से ही शिवालयों में भक्तों का सैलाव उमड़ रहा है। शहर के जनेश्वर अमरेश्वर काशीविश्वनाथ 12महादेव चैतन्य महादेव मंदिरो में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है। शिवभक्त अपनी भक्ति से भोले को प्रसन्न कर मनोकामना पूर्ण करने में मंदिरों में पहुंच रहे हैं।वैसे तो शिवरात्रि हर महीने आती है, परंतु फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को ही महाशिवरात्रि कहा गया है। इसी खास दिन महादेव भगवान शिव, पार्वती का विवाह हुआ था।

Author