Trending Now




बीकानेर,अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय प्रकल्प मिशन कैंसर कंट्रोल व मिशन जागृति के तहत आज निशुल्क कैंसर जांच शिविर मारवाड़ी युवा मंच बीकानेर मरुधरा व  बालचंद राठी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय रौनक पैलेस, जस्सूसर गेट के अंदर लगाया जाएगा। मीडिया प्रायोजन माहेश्वरी युवा संगठन है।

ट्रस्ट के जुगल राठी ने बताया कि उक्त निशुल्क कैंसर जांच शिविर में जयपुर के विशिष्ट चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे । सुबह 10 बजे होने वाले उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री,राजस्थान सरकार डॉ बी डी कल्ला एवम विशिष्ट अतिथि संभागीय आयुक्त, बीकानेर नीरज k पवन होंगे।

मंच के संरक्षक किशन लोहिया ने बताया कि कैंसर डिटेक्शन वैन में जो टैस्टिंग उपकरण लगे है उनके द्वारा कैंसर संबंधी लगभग 15 जांचे आमजन के लिए निःशुल्क रहेगी । जांचों में मैमोग्राफी मशीन, डिजिटल एक्सरे, डेंटल चेयर, PAS व CA 125 मशीन, PAP SEMAR जैसी अत्याधुनिक मशीनों से निःशुल्क जांचे की जाएगी ।

बालचंद राठी ट्रस्ट एवम मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों की आज शाम हुई बैठक में भतमाल पेडीवाल, कपिल लड्ढा,महावीर सियाग,विमल चांडक,श्याम राठी,अनिल चांडक सहित सदस्यों ने शिरकत करते हुए आमजन से अपील की कि अधिकाधिक लोग शिविर का लाभ उठाएं व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें ।

Author