Trending Now




बीकानेर,राजलदेसर कल्चरल एण्ड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट सोसाइटी के नव-मनोनीत अध्यक्ष ईश्वरचन्द तोदी की अध्यक्षता में प्रथम बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि संस्था की स्थापना का उद्देश्य समस्त ग्रामवासियों को साथ लेकर अंचल का सामग्रिक विकास करना है। उन्होंने कहा कि राजलदेसर गांव गींदड़ (होली का पारम्परिक राजस्थानी नृत्य-गीत-संगीत) के लिए विश्व प्रसिद्ध रहा है, अतः आगामी होली के अवसर पर नवगठित संस्था का प्रथम आयोजन राजलदेसर के विशाल स्टेडियम में किया जाने का चिंतन है। आगामी दिनों में संस्था की अन्य भावी विकास योजनाओं पर भी चिन्तन किया जाएगा। संस्था का मुख्य उद्देश्य राजस्थानी संस्कृति का संवर्धन तथा गांव का चतुर्दिक विकास करना है। इस अवसर पर उपस्थित कई लोगों ने अपने विचार रखे। अध्यक्ष श्री तोदी ने बताया कि सर्वश्री प्रदीप कुण्डलिया को सचिव, कैलाश डीडवानिया, शिवरतन फोगला, अशोक बैद, कालूराम कुण्डलिया को उपाध्यक्ष, अभय कुमार चण्डालिया को कोषाध्यक्ष तथा अनिल तोदी को संयुक्त सचिव मनोनीत किया गया है। इस अवसर पर डा. अशोक विनायकिया, राजलदेसर नागरिक परिषद कोलकाता के अध्यक्ष बाबूलाल दुधोड़िया, सचिव राकेश चण्डालिया, कमल बैद टाडावाला, शान्तिलाल श्रीमाल, वीरेंद्र दुगड़, सुशील कुण्डलिया, ललित बैद, जय विनायक, विजय सिंह दुगड़, विनोद बैद, गौतम दुगड़, डा. उर्मिला विनायकिया, विनोद कुण्डलिया, राहुल हीरावत, विनीत व प्रभात चण्डालिया सहित अनेकानेक जागरूक लोग उपस्थित थे। सचिव प्रदीप कुण्डलिया ने धन्यवाद ज्ञापन तथा बैठक का संचालन प्रकाश चण्डालिया ने किया।

Author