Trending Now




बीकानेर,आज राष्ट्रीय पंजाबी महासभा की राजस्थान प्रदेश स्तरीय कार्य कारिणी सदस्यों की मिटींग होटल सागर में संपन्न हुई आज की मिटींग के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पंजाबी महासभा के राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र कुमार जुनेजा थे जुनेजा ने बताया कि हमारा संगठन राष्ट्रीय स्तर सभी पंजाबी समाज के लोगों को एक बेनर निचे एकत्रित करके समाज का उत्थान करने का बिडा उठाया है हमारा संगठन (1) देश के हर जिले में 50 गरीब महिलाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें स्वावलंबी बनाया जाएगा (2) राजस्थान सरकार से पंजाबी भाषा ऐकेडमी का अध्यक्ष नियुक्त करने की मांग की है (3) राजस्थान में तहसील स्तर, जिल्ले स्तर एवं प्रदेश स्तर पर पंजाबी समाज के प्रतिनिधियों को राजनीतिक नियुक्तियां दी जाए और जुनेजा ने अरविंद मिढ्ढा को राष्ट्रीय पंजाबी महासभा का पुरे राजस्थान प्रदेश का संयोजक बनाने की घोषणा की अरविंद मिढ्ढा को पुरे प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेशस्तरीय कार्यकारिणी, जिला स्तरीय अध्यक्षो नियुक्त करने का अधिकार दिए स्वागत क्रम में मुख्य अतिथि सुरेंद्र कुमार जुनेजा को सतीश कुमार खत्री, रमेशकुमार आहुजा साफा पहना कर मालार्पन किया, प्रदेश संयोजक अरविंद मिड्ढा को ओ.पी.झाम्ब, अरूण छाबडा ने साफा पहनाकर स्वागत किया जिलाध्यक्ष सतीश कुमार खत्री और श्री गंगानगर प्रभारी अंकुर मिगलानी का स्वागत राजेश मुंजाल, उद्योगपति गोविंद ग्रोवर ने माला पहनाकर किया इस कार्यक्रम में नवनियुक्त प्रदेश संयोजक अरविंद मिड्ढा ने समाज को आशस्वत किया की मार्च महीने के अंत तक पुरे राजस्थान प्रदेश का दोरा कर पंजाबी समाज को संगठित करके जिलाध्यक्षो को नियुक्त करेंगे फिर प्रदेश कार्यकारिणी का गठन कर देंगे बीकानेर जिलाध्यक्ष सतीश कुमार ने घोषणा की राष्ट्रीय पंजाबी महासभा बीकानेर ईकाई के बेनर तले इस वर्ष वैसाखी पर्व पुरे धुमधाम से मनाया जाएगा गंगानगर से पधारे अकुर मिगलानी ने गंगानगर में राष्ट्रीय बेनर नीचे होली मिलन समारोह आयोजित कर धुमधाम से मनाएंगे इस मिटींग में पधारे अलवर, हनुमानगढ़, जयपुर, गंगानगर एवं बीकानेर आसपास के प्रतिनिधीयो ने एक राष्ट्रीय बेनर तले पंजाबी समाज संगठित होने पर खुशी जाहिर कर संगठन को सहयोग करने का प्रण लिया सभा का संचालन प्रेम प्रकाश खत्री ने किया

Author