Trending Now




बीकानेर चैप्टर की आज एक बैठक कन्वीनर पृथ्वीराज रतनू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में चित्रकला प्रतियोगिता करवाने राष्ट्रीय अध्यक्ष व कार्यकारिणी के चुनाव में सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा शहर की विरासत व धरोहर को सुरक्षित रखने के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। इनटेक बीकानेर चैप्टर के कोषाध्यक्ष सुनील बांठिया के अनुसार चैप्टर की एक बैठक आज दोपहर इनटेक कार्यालय में रखी गई। जिसमें सर्व सम्मति से बीकानेर के चुनिंदा स्कूलों के कक्षा छह से आठवीं तक के विद्यार्थियों के बीच भी विरासतो व हेरिटेज से संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता करवाने व अव्वल प्रतियोगियों को केंद्र द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु भेजने का निर्णय लिया गया। इसके लिए डॉ शुक्ला बाला पुरोहित व एम एल जांगिड़ को प्रभारी नियुक्त किया गया है। इनटेक के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्यों के लिए हो रहे चुनाव में सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए भी कन्वीनर रत्नू ने आग्रह किया। बीकानेर की विरासत व धरोहर को संरक्षित रखने के लिए भी विस्तृत चर्चा की गई तथा इन्हें सूचीबद्ध कर संबंधित अधिकारियों को इसके बारे में अवगत करवाने का निर्णय भी बैठक में उपस्थित सदस्य कन्वीनर डॉ पृथ्वीराज रत्नू, सह कन्वीनर डॉ एम एल वर्मा, कोषाध्यक्ष सुनील बांठिया, दिनेश चंद्र सक्सेना, एम एल जांगिड़, डॉ शुक्ला बाला पुरोहित, डॉ मंजूलता बारठ, मनमोहन कल्याणी, शांति लाल सेठिया ने एक मत हो कर लिया। बैठक के अंत में कन्वीनर पृथ्वीराज रत्नों ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Author