Trending Now




बीकानेर,पिछले तीन सालों से सफलता पूर्वक पीटीईटी की परीक्षा करवाने वाली एजेंसी राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर से अब यह जिम्मेदारी छीन ली गई है। शायद यह सवाल हर किसी के जहन में होगा, किंतु यह सरकार का अपना निर्णय है। अब पीटीईटी का जिम्मा सात साल बाद फिर से जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर को सौंपा गया है। शिक्षा सत्र 2022-23 में बीएड दो वर्षीय पाठ्यक्रम व बीए-बीएड, बीएससी-बीएड चार वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम के लिए नोडल एजेंसी जय नारायण विश्वविद्यालय जोधपुर परीक्षा करवाएंगी। विश्वविद्यालय ने पीटीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया है। बीएड एवं 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए-बीएड एवं बीएससी-बीएड पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 मार्च से किए जा सकेंगे। परीक्षा शुल्क और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई है। प्रवेश परीक्षा का शुल्क 500 रुपए निर्धारित किया गया है। प्रवेश परीक्षा की तिथि फिलहाल घोषित नहीं की गई है।

Author