बीकानेर,खुशियों के रंग, टीकाकरण के संग‘ तथा 5 साल 7 बार के मूल मन्त्र पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सघन मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान 4.0 चलाया जा रहा है। नियमित टीकाकरण से किसी कारण छूट रहे बच्चों व माताओं को प्रतिरक्षित करने 12 जानलेवा बीमरियों से बचाने वाले टीके लगाए जा रहे हैं। शत-प्रतिशत टीकाकरण करने के उद्देश्य से संचालित अभियान के तहत 7 मार्च से दूसरा चरण शुरू होना है। इस सन्दर्भ में यूनिसेफ व विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से शुक्रवार को यूआईटी सभागार में सामाजिक कार्यकर्ताओं व सहयोगी विभागों की कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे स्वास्थ्य विभाग के अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, नेहरू युवा केंद्र, पेंशनर समाज, वार्ड पार्षद व विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत लगाए जाने वाले समस्त टीकों, उनके लाभ व समयसारणी की जानकारी दी। उन्होंने बीकानेर शहरी क्षेत्र में बच्चों के टीकाकरण स्तर को ऊपर लाने के लिए मिलकर प्रयास का आह्वान किया। विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ अनुरोध तिवारी ने बताया कि नियमित टीकाकरण को मजबूती देने के लिए सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान चलाया जा रहा है। टीकाकरण के साथ-साथ सम्बंधित बीमारियों को लेकर गहन सर्विलेंस भी जारी है। पोलियो का उन्मूलन होने के बावजूद संदिग्ध एएफपी केस की पूर्ण जांच करवाई जाती है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉ एम अबरार पंवार ने बच्चों के टीकाकरण के लिए शहरी कच्ची बस्तियों पर विशेष प्रयास की आवश्यकता जताई। यूनिसेफ के अनिरुद्ध सिंह ने जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व सहयोगी विभागों से अपेक्षित सहयोग पर प्रकाश डाला।