
लालसोट, खटवा गांव निवासी युवा कवि अनुराग ‘प्रेमी’ के प्रथम काव्य संग्रह ‘तेरे बाद’ श्वेतांशु प्रकाशन दिल्ली से प्रकाशित हुआ है। काव्य संग्रह का लोकार्पण राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था आजाद कलम के तत्वावधान में रविवार 27 फरवरी को सुबह 10 बजे लालसोट शहर की अभिनव कोचिंग संस्थान में होगा। कवि अनुराग प्रेमी ने बताया की लोकार्पण समारोह के अवसर पर जयपुर के जाने माने लाॅफ्टर किंग पी के मस्त जी, भराव बहरावणंडा के सुप्रसिद्घ लोक गायक व शायर रामू मास्टर, दौसा की सुविख्यात कवयित्री गजलकारा रानू गोठवाल, आजाद कलम के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवल घुणावत, राष्ट्रीय संरक्षक राजेंद्र यादव आजाद, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार धर्मी, सचिव रामेश्वर प्रसाद करुण सहित जिले के अन्य कई कवियों द्वारा काव्य पाठ किया जायेगा। साथ ही खटवा पंचायत के सरपंच रामप्रकाश सैनी, उपप्रधान कैलाश दुसाद, सांवलराम भोण्डा व शहर के विशेष गण्यमाण्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगें।