Trending Now




बीकानेर,घटना का विवरण :- दिनांक 09.11.2021 को परिवादी श्री जेठाराम पुत्र खेराजराम जाति जाट निवासी बन्धडा ने रिपोर्ट दी कि उसके घर में रखे सोने के जेवरात किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिये है जिस पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान राजु रामसउनि के सुपुर्द किया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए योगेश यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशन व सुनिल कुमार आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व  भवानीसिंह ईन्दा आरपीएस वृताधिकारी नोखा के सुपरविजन में थानाधिकारी नोखा ईश्वरप्रसाद पु. नि. के नेतृत्व में टीम गठित द्वारा मामूरा मुखबीर की सहायता से चोरी की वारदात का खुलासा कर प्रकरण में आरोपिया सुश्री ललिता पुत्री घमाराम जाति • जाट उम्र 20 साल निवासी तिरूपति नगर नोखा को गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान किया गया। अनुसंधान से आरोपिया द्वारा अपने रिश्तेदार जेठाराम के घर से जेवरात चोरी कर अपने परिचित राकेश भार्गव निवासी नोखा को देना बताया। आरोपी राकेश भार्गव पुत्र नेमचंद भार्गव जाति भार्गव उम्र 19 साल निवासी रायसर फाटक के पास, दर्जियों का मोहल्ला वार्ड नं 17 नोखा पीएस नोखा जिला बीकानेर को दस्तयाब कर अनुसंधान किया गया तो आरोपी राकेश भार्गव ने चोरी के जेवरात बेचकर रूपये प्राप्त करना स्वीकार किया जिस पर आरोपी राकेश भार्गव को गिरफ्तार कर आरोपी से कुल 225000/- (दो लाख पच्चास हजार रूपये) बरामद जाकर किये गये प्रकरण में आरोपिया सुश्री ललिता को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया तथा प्रकरण में आरोपी राकेश भार्गव से अनुसंधान किया जाकर प्रकरण में बरामदगी के प्रयास जारी है।

पुलिस टीम :राजुराम सउनि, ईश्वर प्रसाद पुनि, बजरंग कानि 1623, राधेश्याम कानि 2000 पुलिस थाना नोखा, दीपक यादव हैड कानि साईबर सैल बीकानेर।पवनसिंह कानि 913.

 

Author