बीकानेर,सुल्तान पुरा महुआ तहसील जिला दौसा के अंतर्गत भूतपूर्व सैनिक विकास समिति की राजस्थान इकाई द्वारा अहम बैठक का आयोजन किया गया । बैठक का आयोजन समिति के महुआ दोसा अध्यक्ष कैप्टन मुकुट सिंह गुर्जर द्वारा क्रियान्वित किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भूतपूर्व सैनिक विकास समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल देव आनंद गुर्जर रहे । इस बैठक के आयोजन का मुख्य कारण देश एवं प्रदेश में भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं को उजागर करना एवं केंद्र व प्रदेश की सरकार से आग्रह करते हुए समाधान करवाने हेतु । राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल देव आनंद गुर्जर का समिति अध्यक्ष के द्वारा साफा व माला द्वारा स्वागत किया गया जिसमें समिति के सभी पूर्व सैनिक सम्मिलित थे।
कार्यक्रम में विस्तार पूर्वक पूर्व सैनिक अध्यक्ष कैप्टन मुकुट सिंह , उपाध्यक्ष कैप्टन निहाल सिंह, मंत्री सूबेदार प्रेम सिंह, प्रवक्ता सूबेदार मेजर राजहंस ने विस्तार पूर्वक सैनिकों से जुड़ी हुई समस्याओं को पटल पर रखा । कर्नल गुर्जर ने अपने विचार रखते हुए सेना में नौकरी के दौरान किसी भी सैनिक की मौत होने पर विधवाओं के आश्रितों को केंद्र एवं राज्य सरकार में योग्यता के अनुसार नौकरी देने के लिए प्रस्ताव रखा, द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान सबसे युवा विक्टोरिया क्रॉस पदक विजेता कैप्शन कमल राम गुर्जर की उचित सम्मान हेतु करौली जिला मुख्यालय के किसी भी प्रमुख चौराहे पर वीर योद्धा की मूर्ति एवं किसी एक मर्द का नामांकन एवम करोली कॉलेज का नामकरन करने मैं और विलंब ना किए जाने, दौसा डिस्टिक हेड क्वार्टर में सोल्जर बोर्ड ऑफिस सुचारू रूप से चले, ईसीएचएस से जुड़ी समस्याओं, सी एस डी एक्सट्रैक्शन काउंटर खोलने एवम मोबाइल कैंटीन पुनह शुरू करने एवं सरकार द्वारा पूर्व सैनिकों को रेक्सों के माध्यम से न्यूनतम वेतन से कम वेतन दिए जाने जैसे मुद्दों पर मुख्यमंत्री द्वारा सैनिकों से जुड़ी भी समस्या का निवारण करने का आग्रह किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने अभिभाषण में सभी पूर्व सैनिकों को गुर्जर समाज संस्कृति को जागृत रखने के लिए बधाई दी । कार्यक्रम के समापन में अध्यक्ष महोदय ने राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल देवानंद गुर्जर के द्वारा दिये गये मार्गदर्शन की सराहना की और पधारने पर बहुत आभार प्रकट किया।
पूर्व सैनिक अध्यक्ष कैप्टन मुकुट सिंह , उपाध्यक्ष कैप्टन निहाल सिंह, मंत्री सूबेदार प्रेम सिंह, प्रवक्ता सूबेदार मेजर राजहंस, कैप्टन प्रताप सिंह, सूबेदार मेजर शिव दयाल सिंह, सूबेदार मेजर ऋषि सिंह , सूबेदार शिवदयाल सिंह, कैप्टन शिवचरण सिंह , कैप्टन राम हरि सिंह, हवलदार खुशीराम , सूबेदार करतार सिंह , चौबे राम, सूबेदार धर्म सिंह ने हिस्सा लिया ।