Trending Now




बीकानेर, राज्य सरकार द्वारा निरोगी राजस्थान उद्देश्य के साथ 1 जनवरी से 31 मार्च तक चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में गुरूवार को सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी महमूद अली द्वारा बीकानेर शहर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में औचक निरीक्षण व खाद्य नमूनीकरण का कार्य किया गया। शिवबाड़ी में जांच के दौरान एक कारखाने से दूघ व घी के खाद्य नमूने लिए गए। उदासर में में चाय व गुसाईंसर छोटा से घी का नमूना लिया गया। इस प्रकार कुल 4 नमूने संग्रहित किए गए। दल में जिला फ्लोरोसिस समन्वयक महेंद्र जयसवाल व सहायक कर्मचारी सुखदेव शामिल रहे।

एफएसओ महमूद अली ने बताया कि जिले में अभियान के दौरान आदि आदिनांक कुल 118 नमूने संग्रहित किए गए हैं जिनमें से 88 का परिणाम जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला से प्राप्त हुआ है। इनमें से कुल 23 नमूने अमानक पाए गए जिनसे संबंधित फर्म के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही जारी है।

Author