बीकानेर। स्वर्गीय चंद्र प्रकाश गहलोत की स्मृति मैं शुरू हुए गुरु हनुमान व्यायाम शाला में सात दिवसीय नि:शुल्क कुश्ती शिविर का आयोजन किया जा रहा है। वही सचिव जगत पुनिया कहना है यहां पर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवानों को निशुल्क ट्रेनिंग दी जा रही है।
https://youtu.be/bxBK0yUD1eE
व्यामशाला के संचालक और स्वर्गीय चंद्र प्रकाश गहलोत के पुत्र अभिषेक गहलोत का कहना है उनके पिता का हमेशा से एक सपना था कि बीकानेर से ही राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवान निकले और ओलंपिक खेलों में ज्यादा से ज्यादा अपनी भागीदारी निभाए और भारत के लिए स्वर्ण पदक जीत कर लाएं । उसी के लिए कुश्ती का प्रशिक्षण शिवर चल रहा है ।