बीकानेर, करौली जिले के नंडोटी तहसील स्थित सांडेरा बॉस स्थित आज गुर्जर सम्राट मिहिर भोज द्वारका उद्घाटन समारोह रखा गया इस ऐतिहासिक द्वारका निर्माण तहसील के युवा सामाजिक कार्यकर्ता राजवीर सिंह गुर्जर एवं उनके साथियों द्वारा रखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय गुर्जर महासभा अध्यक्ष कर्नल देव आनंद गुर्जर रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि को माला पहनाकर एवं पधारे हुए इलाके के प्रबुद्ध नागरिकों का सम्मान करने के साथ किया गया। कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक बाड़ा राजपुर सरपंच शिवचरण मीणा ने द्वारा बताया गया।
मुख्य अतिथि कर्नल गुर्जर ने अपने उद्बोधन में वीर गुर्जर सम्राट मिहिर भोज के द्वार का निर्माण करने के लिए राजवीर सिंह एवं उनकी साथियों को बधाई देते हुए गुर्जर सम्राट मिहिर भोज के व्यक्तित्व एवं कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक सभा में मौजूद साथियों को अवगत कराया उन्होंने बताया कि सम्राट महापुरुष होने के नाते गुर्जर सम्राट मिहिर भोज राष्ट्रीय ही नहीं अपितु विश्व की धरोहर हैं। हम सबको उनसे प्रेरणा लेते हुए आज के भारत एवं विश्व को विकास के साथ-साथ शांति के पथ पर जनमानस की सेवा करने की प्रेरणा लेनी चाहिए। कर्नल गुर्जर ने नादौती तहसील के प्रधान बहादुर सिंह गुर्जर का आभार जताते हुए बताया कि आज का यह कार्यक्रम जिसमें बहुत बड़ी संख्या में राजपूत एवं मीणा समाज के लोगों ने कार्यक्रम आकर जो भाईचारे का संदेश दीया उससे सीख लेते हुए जिन लोगों ने गुर्जर सम्राट मिहिर भोज को लेकर गत महीनों में सौहार्द खराब करने की कोशिश की उससे आने वाले भविष्य में बचते हुए महापुरुषों को जातियों में बांटने के प्रयास से दूर रहना चाहिए ।
उद्बोधन के पश्चात द्वार का उद्घाटन मुख्य अतिथि एवं पंचायत समिति प्रधान बहादुर सिंह गुर्जर ने फीता काटकर किया । राजवीर सिंह ने अपने साथियों की ओर से पधारे हुए अतिथियों का धन्यवाद करने के साथ-साथ देशवासियों से आग्रह किया कि गुर्जर सम्राट मिहिर से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र निर्माण में सहयोग करें।
पंचायत समित नादोती प्रधान बहादुर सिंह गुर्जर, ग्राम पंचायत बाड़ा राजपुर सरपंच शिवचरण मीणा ,i(रेखा मीणा) राजाहेडा सरपंच दरब सिंह गुर्जर ,समाजसेवी दोलत सिंह राजपूत , समाजसेवी शिव चरण सिंह राजपूत ,पत्रकार बनवारी गोयल, जिला परिषद करोली गोवर्धन लाल मीणा पंचायत समिति सदस्य कविता मीणा, समाजसेवी रतन लाल मीणा , सतबीर सिंह गुर्जर, लाखन सिंह गुर्जर, रामवीर सिंह , गजय लोहेड , राम धारा सिंह एवम मान सिंह समेत बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे