 
                









बीकानेर। RAS मेन्स की 25-26 फरवरी को होने वाली परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है। RPSC में फुल कमीशन की बैठक में बुधवार को ये निर्णय किया गया है। बैठक चेयरमैन संजय कुमार श्रोत्रिय की अध्यक्षता में हुई थी। बैठक में आरएएस (मुख्य) परीक्षा 2021 को स्थगित किए जाने का निर्णय किया गया है।आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि 25-26 फरवरी को परीक्षा का आयोजन किया जाना प्रस्तावित था। परीक्षा आयोजन की आगामी तिथि से समय रहते अवगत कराया जाएगा। बैठक में आयोग के समस्त सदस्य, संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता एवं विधि परामर्शी भंवर भदाला उपस्थित रहे।
 


 
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        