Trending Now




बीकानेर। कर्नाटक में हिजाब पर उपजा विवाद अब बीकानेर तक आ पहुंचा। मामला जयपुर रोड स्थित एक गल्र्स स्कूल का है। जहां बताया जा रहा है कि स्कूल प्रशासन ने मुस्लिम छात्राओं को स्कूल में हिजाब पहनकर आने के लिए मना कर दिया। जिसके विरोध में एडवोकेट जावेद कल्लर ने सोशल मीडिया के जरिये स्कूल प्रशासन के खिलाफ प्रशासन को शिकायत करने तथा स्कूल प्रशासन के इस निर्णय के विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दे डाली। यह सब हुए इससे पहले अतिरिक्त जिला कलेक्टर (एडीएम) ने स्कूल प्रशासन व मुस्लिम समुदाय के मौजिज लोगों को बुलाकर वार्ता करवाई। यह वार्ता शांतिपूर्वक सकारात्मक रही। जावेद कल्लर ने बताया कि प्रशासन की ओर से मामले की जांच करवाने की बात कही। कल्लर ने बताया कि प्रशासन जांच करेगा कि छात्राएं कोरोनाकाल से पहले स्कूल में हिजाब पहनकर आती थी या नहीं। अगर पहले भी पहनकर आती थी तो स्कूल प्रशासन छात्राओं को हिजाब पहनने पर मना नहीं करेगा और अगर कोरोनाकाल के बाद से छात्राओं ने स्कूल में हिजाब पहनकर आना शुरू किया तो यह गलत है। कल्लर ने कहा कि अगर छात्राएं कोरोनाकाल के बाद से हिजाब पहनकर स्कूल जाना शुरू किया है तो ऐसे में हम भी परिजनों से आग्रह करते है कि छात्राओं को ऐसा करने से रोका जाए। कल्लर ने कहा कि हमारा विरोध इस बात का है कि अगर स्कूल प्रशासन को हिजाब के लिए मना करना था तो इस संबंध में स्कूल प्रशासन को छात्राओं के परिजनों को बुलाकर कहते, क्योंकि स्कूल प्रशासन हर छोटे-छोटे निर्णय करने से पहले छात्राओं के परिजनों के मीटिंग या वार्ता करते हैं। हिजाब के मामले में भी स्कूल प्रशासन को छात्राओं के परिजनों से बात करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि अगर स्कूल प्रशासन ने इस संबंध में परिजनों से बात की होती तो शायद यह विवाद नहीं होता। कल्लर ने कहा कि स्कूल प्रशासन द्वारा अचानक लिये इस निर्णय से बच्चियों को मनोबल टूटा है।

Author