Trending Now




बीकानेर। रेल सम्बन्धी स्थायी समिति की सदस्य व राजसमंद सांसद दीयाकुमारी के बीकानेर प्रवास के दौरान रेलयात्री सेवा सुविधा समिति के अध्यक्ष वेदप्रकाश अग्रवाल ने रेल सुविधा विस्तार की मांग की है। अग्रवाल ने बताया कि बीकानेर से सियालदह तक चलने वाली दुरंतो एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने, प्रयागराज-जयपुर ट्रेन जिसका एक्सटेंशन बीकानेर तक होने के लिए ऑर्डर हो चुके है, उसे अतिशीघ्र बीकानेर से प्रयागराज तक चलाने, सप्ताह में तीन दिन तक चलने वाली बीकानेर-हरिद्वार वाया हिसार ट्रेन को प्रतिदिन चलाने, बीकानेर से अमृतसर हेतु रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृत बीकानेर-अमृतसर गरीब रथ ट्रेन अतिशीघ्र शुरु करने, बीकानेर से दिल्ली के मध्य इंटरसिटी ट्रेन चलवाने की मांग की है। अग्रवाल ने बताया कि रेल सम्बन्धी स्थायी समिति की सदस्या दीयाकुमारी से उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल के बीकानेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर लिफ्ट लगाने व एसकेलेटर मशीन लगाने की मांग भी की गयी है। लिफ्ट व एसकेलेटर के लगने से प्लेटफार्म पर आने जाने वाले रेलयात्रियों, वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों को भी एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक जाने में आसानी होगी। अग्रवाल ने यह भी बताया कि वरिष्ठ नागरिकों, अधिस्वीकृत पत्रकारों को रेलयात्रा में 50 फीसदी किराए में छूट प्रदान करने की मांग भी की गयी है। चूंकि कोरोनाकाल से पहले वरिष्ठ नागरिकों, पत्रकारों को रेलयात्रा में 50 फीसदी कम किराए में यात्रा करवायी जाती थी।

Author