Trending Now




श्रीडूंगरगढ़,देश में डेलमीक्रोन संक्रमण की तेज रफ्तार के कारण शुरू हुई तीसरी लहर को स्कूली किशोरवय बच्चों में कोरोना फैलाव को रोकने को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा गत 5 जनवरी पहली खुराक दी गई थी।परन्तु विभागीय लापरवाही के कारण बालकों को दूसरी डोज तय तिथि से पंद्रह दिन बाद भी नहीं लगाई जा सकी है।
कस्बे की सूर्या पब्लिक सैकण्डरी स्कूल के संस्था प्रधान मूलचंद स्वामी ने स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही की शिकायत मंगलवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री से की है।स्वामी ने बताया कि विद्यालय के 77 बालकों को 5 जनवरी को प्रथम डोज लगाई गई थी वहीं दूसरी डोज 8 फरवरी को शिविर आयोजित कर लगवाई जानी थी।इसकी सूचना समय रहते स्थानीय विभाग को कर दी थी परन्तु विभाग द्वारा जानबूझकर ढिलाई बरती जा रही है।संस्था प्रधान ने विभाग के प्रति रोष प्रकट करते हुए शीघ्र टीकाकरण की मांग की है।

Author