Trending Now




जयपुर के समाज सेवी रवि शंकर धाभाई ने जिस प्रकार से राजस्थान सरकार गत तीन साल से गैर राजनीतिक नियुक्तियों में राजस्थान सरकार प्रदेश के समाजसेवियों को अनदेखी कर सिर्फ राजनीतिक लोगों एवम पार्टी के कार्यकर्ताओं को ही राजनीतिक पद दिये जा रहे है जब कि प्रदेश में वर्षो से सामाजिक क्षेत्र में समाज सेवा में सक्रिय समाजसेवियों को किसी प्रकार का गैर राजनीतिक पद नहीं दिया जा रहा है यह भी एक विडंबना है प्रदेश में सभी प्रत्येक राजनीतिक लोगो की जुबान पर सिर्फ कार्यकताओं का जिक्र एवम चर्चा है ना कि जनता और जन मानस की विभिन्न प्रकार की समस्याओं का समय रहते हुए निवारण करवाना युवा वर्ग बेरोजगारी के कारण अपराध की दुनियां एवम दलदल में प्रवेश कर रहा है*

*सामाजिक कार्यकर्ता रवि शंकर धाभाई ने आगे बताया कि राज्य सरकार को कई गत वर्षो से राजस्थान राज्य के राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित व्यक्तियों काफी वर्षों से उनको कुछ मूलभूत सुविधा मुहिया कराने की अपील कर रहे है । इन युवाओं ने देश भर में राजस्थान का नाम रोशन किया है और प्रदेश को गौरव दिलाया है। कल 23 फरवरी को राज्य सरकार द्वारा घोषित किए जाने वाले बजट में राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित व्यक्तियों के लिए ऐतिहासिक सुविधाओं जैसे उनको रोजगार देने एवं बस में निशुल्क यात्रा करने, राजस्थान हाउस एवं सर्किट हाउस में निशुल्क ठहरने की व्यवस्था, ब्रांड एम्बेसडर बनाने, पेंशन या आर्थिक, वित्तिय सहायता की घोषणा, राजस्थान सचिवालय में जीवन भर के प्रवेश के लिए पास जारी करना, राजस्थान सरकार द्वारा विभिन्न बोर्ड एवम आयोगों में गैर राजनीतिक नियुक्ति करने बाबत आदि सुविधा दिए जाने की आशा है और सभी राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से पुरस्कृत व्यक्तियों का पूर्ण विश्वास है कि राज्य सरकार उनके हितों की रक्षा कर प्रदेश केभावी पीढ़ी युवाओं को समाज सेवा के लिए प्रोत्साहित करेंगी।*

*समाजसेवी रवि शंकर धाभाई ने राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित युवाओं को प्रोत्साहन और सरकारी नियुक्ति देने के संबंध में राज्य सरकार का ध्यान दिलाया है कि युवा पुरस्कार सम्मानितों के पहचान पत्र बनाने , उन्हें निगम बसों में विशेष छूट देने राजकीय प्रक्रिया से सीधी नियुक्ति एवम रोजगार देने के संबंध में सरकार हरियाणा, महाराष्ट्र और अन्य कई राज्यों ने युवा पुरस्कार विजेताओं को रोजगार सहित कई विशेष सुविधाएं दी हैं । सामाजिक कार्यकर्ता रवि शंकर धाभाई ने बताया कि राजस्थान के 56 युवाओं को अब तक युवा पुरस्कार मिला है । यदि इस बजट में घोषणा नही की जाती है राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित व्यक्तियो ने ऐलान किया है कि सभी एकजुट होकर तय कर इसका परिणाम उस राजनीतिक पार्टी को आने वाले चुनावों में ब्याज सहित लौटाएंगे क्योकि राजनीतिक पार्टियां सिर्फ अपना पेट भरने में लगी है।*

Author