
बीकानेर। जयपुर जोधपुर बाईपास स्थित एक निजी कॉलेज में पढऩे वाला अध्ययनरत छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जेएनवीसी पुलिस के अनुसार खाटू श्याम थाना क्षेत्र के आभावास गांव निवासी इन्द्राज पुत्र सागरमल जाट ने फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई। वह उदासर फांटा स्थित एक मकान में किराए के रहता है। वह निजी कॉलेज होम्योपैथी की पढाई कर रहा था। हाल में उसने कोई परीक्षा दी थी। जिसके नंबर कम आए थे जिससे वह तनाव में था। इसी वजह से उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव अपने कब्जे में लिया। मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।