Trending Now












बीकानेर, बाल श्रम उन्मूलन के लिए सोमवार को गजनेर रोड स्थित इकाइयों एवं नियोजन स्थलों का औचक निरीक्षण किया गया। संयुक्त श्रम आयुक्त एवं परियोजना निदेशक एनसीएलपी शिवदयाल सोलंकी के निर्देशन में विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के प्रबंधकों व नियोजकों को बाल श्रम उन्मूलन संबंधी कानून प्रावधानों का कठोरता से पालन करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने निर्देश दिए कि बाल श्रमिक नियोजित करने वाले नियोजक की शिकायत सक्षम प्राधिकारीयों को तत्काल रूप से की जाए। इस दौरान नियोजकों से बाल श्रमिक नियोजित न करने के लिए वचन पत्र भी भरवाए गए। संयुक्त श्रम आयुक्त ने कहा कि श्रम विभाग एवं एनसीएलपी द्वारा बाल श्रम उन्मूलन के लिए लगातार निरीक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। इस दौरान एनसीएलपी के कार्यक्रम प्रबंधक मनोज कुमार भी मौजूद रहे।

Author