Trending Now




बीकानेर। बीकानेर मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा पीबीएम के नये अधीक्षक के लिये दो डॉक्टर्स के नाम का पैनल बनाकर सरकार को भेजा जा चुका हैं, फिर भी सरकार अधीक्षक के नाम पर अंतिम मुहर नहीं लगा पा रही है। इस अड़चन का कारण राजनीति बताई जा रही है। इसी राजनीति के चलते पीबीएम अस्पताल के नये अध्यक्ष के नाम की घोषणा पर पेच फंसा हुआ है। अभी तक की जानकारी के अनुसार अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर गुजन सोनी अधीक्षक की दौड़ में सबसे आगे हैं। वहीं दूसरा नाम डॉक्टर सुदेश अग्रवाल का भी है। लेकिन डॉ. सुदेश के खिलाफ विभागीय जांच पेंडिंग होने के कारण डॉ. सोनी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। बता दें कि वर्तमान सुपरिटेंडेंट डॉ. परमेंद्र सिरोह ने कार्य करने में असमर्थता जाहिर करने के बाद राज्य सरकार ने इस पद को लेकर डॉक्टरों से आवेदन मांगे थे। इसके बाद टीबी एवं सांस रोग विशेषज्ञ डॉ. गुंजन सोनी एवं जनाना हॉस्पिटल की वरिष्ठ डॉक्टर सुदेश अग्रवाल ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल को राज्य सरकार के नाम आवेदन किया था। वहीं, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल की बात की जाए तो फिलहाल इस पद को लेकर सरकार ने कोई विचार नहीं बनाया है। डॉ. जी.एल.मीणा फिर आए बीकानेर बीकानेर मेडिकल कॉलेज के तत्कालीन प्रिंसिपल डॉ.जी.एल.मीणा फिर से बीकानेर आ गए है। वह जयपुर में पदस्थापन के प्रतिक्षा में थे। अब उन्हें सरकार ने वरिष्ठ रेडियोग्राफर पद पर नियुक्त किया है।

Author