Trending Now












जिले के श्रीडूंगरगढ़ में पुलिस और आबकारी विभाग के खिलाफ आम जनता का आक्रोश दूसरे दिन भी जारी है। आज भी कस्बा पूरी तरह बंद है। सभी दुकानदारों ने बिना किसी दबाव के दुकानों को बंद रखते हुए पांच बजे तक का अल्टीमेटम दिया है। मीडियाकर्मी अशोक पारीक के साथ मारपीट करने वालों को गिरफ्तार नहीं करने पर आंदोलन को उग्र किया जाएगा। कस्बे के मुख्य बाजारों के अलावा अन्य मोहल्लों में स्थित दुकानों को भी बंद रखा गया है। जयपुर रोड पर घूमचक्कर के पास भी अधिकांश दुकानें बंद हैं। इन दुकानों पर आम दिनों में भारी भीड़ लगी रहती है। मिडवे होने के कारण दुकानों पर ज्यादा ग्राहकी रहती है। दो दिन से ये दुकानें भी बंद रखी गई है। बाजार बंद होने से आम लोगों के साथ ही इस रास्ते से गुजरने वालों को भी परेशानी है।दरअसल, दो दिन पहले शराब की एक दुकान पर रात आठ बजे बाद भी बिक्री के खिलाफ एक मीडियाकर्मी वीडियो बना रहा था तो उसके साथ मारपीट की गई। गंभीर हालत में इस मीडियाकर्मी को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद से ही कस्बे में हालात तनावपूर्ण है। गांधी पार्क में आयोजित जन आक्रोश सभा में वक्ताओं ने कहा कि आज पांच बजे तक अगर पुलिस ने मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की तो आंदोलन तेज किया जाएगा। श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर तक आंदोलन किया जाएगा। उधर, पुलिस ने पांच युवकों को हिरासत में ले लिया है, जबकि शेष की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह दबिश दी जा रही है।

Author