Trending Now




महाजन। महाजन थाना क्षेत्र में इन दिनों पशु चोर गेंग सक्रिय है। क्षेत्र के रामबाग गांव में अलग अलग जगहों से 16 गधे चोरी होने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर ग्रामीण महाजन थाने पहुंचे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामबाग निवासी  राजेन्द्र पुत्र हुकमाराम ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि शनिवार रात्रि को मेरा गधा घर के बाहर खड़ा था। सुबह देखने पर गधा बाड़े से गायब मिला। मेने गांव में जांच पड़ताल की तो गांव में अमरचंद पुत्र हंसराज के दो,सुभाष पुत्र श्योपत राम के दो,रामनिवास पुत्र ओमप्रकाश के दो,हंसराज पुत्र पुरखराम के तीन,लीलूराम पुत्र काशीराम नायक के एक,हड़मान पुत्र हुकमाराम के दो गधे सहित 16 गधे अज्ञात चोर चोरी के ले गए । इस मामले से गांव में हड़कंप मच गया । चोरी हुए गधे के पैरों के निशान से खोजबीन की तो दक्षिण दिशा में जाते हुए मिले । जहां गाड़ी के टायर के निशान भी मौजूद है। ग्रामीणों ने बताया कि गधे खेती कामकाज सहित अन्य कार्यो में कारगर है। पंजाब या अन्य स्थानों पर जाते समय सामान आदि ले जाने के लिए बहुत उपयोगी है। गधे चोरी होने से पशुपालको को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि इससे पूर्व सुईं,जसवन्तर,रतनीसर सहित क्षेत्र के कई गांवों में गधे चोरी होने के प्रकरण दर्ज हो चुके है। रामबाग के सामाजिक कार्यकर्ता रणजीत सिंह बिका ने बताया कि महाजन क्षेत्र में इन दिनों पशु चोर गेंग सक्रिय है। बिका ने बताया कि सुईं गांव 27 दिसम्बर व 28 दिसम्बर को अलग अलग स्थानों से 40 भेड़ बकरिया चोरी हुए थे। कार्यवाही के दौरान चोरी के सभी आरोपी गिरफ्तार हो चुके थे। पुलिस ने ग्रामीणों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Author