Trending Now












आज खाजूवाला विद्यायक गोविन्दराम मेघवाल द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पूगल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दंतौर और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राणेर दामोलाई में विद्यायक मद से उपलब्ध  कराई गई 03 एम्बूलेन्स को जनसमर्पित की। पूगल में विद्यायक द्वारा कार्यक्रम में पूगल पंचायत समिति के ग्राम 1 एडीएम ग्राम पंचायत 2 एडीएम में कुछ समय पूर्व सुनील ज्याणी  के कंरट लगने से हुई असामयिक मृत्यु पर प्रशासन की तरफ से उनके पिताजी विजय सिंह ज्याणी को सहायता राशि के रुप में 5.00 लाख का चैक भेंट किया।  इस दौरान ग्राप कृष्णनगर मे सी.सै. स्कूल क्रमौन्नत होने पर ग्रामीणों द्वारा साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। गोविन्द राम मेघवाल ने बताया कि माननीय अशोक गहलोत जी के नेतृत्व में प्रदेश की सरकार गरीब एवं दूरदराज के ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाऐं उपलब्ध कराने हेतु समर्पित भाव से कार्य कर रही है। इस कोविड काल में स्वास्थ्य सेवाओ को सुदृढ करना ही प्राथमिकता है। इसी क्रम में राजकीय चिकित्सालयों में सुविधा सुदृढ करने हेतु 1.00 करोड़ राशि से तीन एम्बूलेन्स व विभिन्न उपकरण उपलब्ध कराये जा रहे है। इन एम्बूलेन्स से दूर-दराज के ग्रामीण इलाको में गंभीर किस्म के रोगी तथा गर्भवती महिलाओं का बेहतर चिकित्सा हेतु जिला एवं संभाग स्तरीय चिकित्सालयांे में इलाज हेतु समय पर पहुचना संभव होगा। गोविन्द राम ने कहा आवश्यकता होेने पर चिकित्सा सामग्री की कोई कमी नही आने दी जायेगी। कोविड की संभावित तीसरी लहर को रोकने हेतु उन्होने ग्रामीणों से अधिक से अधिक वैक्सीन लगाने की अपील की । कार्यक्रमों में पुगल प्रधान गौरव चौहान , जिला परिषद् सदस्य व् पूर्व प्रधान खाजूवाला सरिता चौहान और क्षेत्र  के सरपंच, जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Author