Trending Now




जयपुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने बीकानेर के राजकीय पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय में केमिकल इंजीनीयरिंग विषय प्रारम्भ करने की घोषणा किये जाने की मांग की है l

डॉ. पूनियां ने गहलोत को पत्र में लिखा कि, जैसा की सर्वविदित है कि बीकानेर संभाग में तेल व प्राकृतिक गैस की अपार संभावनाएं है तथा बीकानेर में कच्चे तेल के रखरखाव हेतु भण्डारण केन्द्र भी बनाया जाना प्रस्तावित है। बीकानेर जिले में तेल एवं गैस की खोज के लिये सर्वे का कार्य प्रारम्भ किया गया है।

बीकानेर से समीपवर्ती जिला बाड़मेर में रिफाइनरी (पंचभद्रा) में रोजगार प्राप्त करने में सर्वाधिक संभावनाएं केमिकल इंजीनीयरिंग विषय से जुड़ी है।
उक्त के क्रम में आपका ध्यान आकृष्ट कर अवगत कराना चाहता हूँ कि बीकानेर संभाग के किसी भी राजकीय पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय में केमिकल इंजीनीयरिंग विषय अध्ययन हेतु वर्तमान में संचालित नहीं है। ऐसी स्थिति में बीकानेर संभाग के छात्र जो केमिकल इंजीनीयरिंग विषय में अध्ययन (डिप्लोमा) करना चाहते हैं, उनको इस विषय से वंचित होना पड़ रहा है अथवा अन्यत्र दूरस्थ स्थानों (लगभग 400-500 किमी दूर) पर अध्ययन हेतु जाना पड़ रहा है जिस कारण इन छात्रों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड रहा है तथा वहां के महाविद्यालयों में सीमित संख्या में सीट होने के कारण कई बार प्रवेश से भी वंचित होना पडता है।

इंजीनीयरिंग (डिप्लोमा) विषय के ऐसे छात्र जो केमिकल इंजीनीयरिंग विषय में अध्ययन (डिप्लोमा) करना चाहते हैं के द्वारा जनप्रतिनिधियों से बीकानेर संभाग के पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय में केमिकल इंजीनीयरिंग का विषय प्रारम्भ करने कीे मांग निरंतर की जाती रही है।

अतः मेरा आपसे आग्रह है कि छात्र हित को दृष्टिगत रखते हुये बजट 2022-23 में बीकानेर संभाग मुख्यालय के राजकीय पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय बीकानेर में केमिकल इंजीनियरिंग विषय को खोले जाने की घोषणा किये जाने का श्रम करावें।

Author