Trending Now




बीकानेर,कांग्रेस द्वारा जिला स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज से स्थानीय शगुन पैलेस में शुरू हो गया है। जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहें। प्रशिक्षण शिविर में अलग-अलग सेशन के अनुसार कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। इस सम्बंध में केबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने बताया कि हमारी सरकार को तीन वर्ष पूरे हो गए है। इस बारे में भी सरकार द्वारा करवाए गए कार्यों के बारे में कार्यकर्ताओं को जानकारी दी जाएगा ताकि धरातल तक हमारा काम पहुंचे। मेघवाल ने कहा कि ये प्रशिक्षण शिविर कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार करेगा साथ ही बीजेपी की नकारात्मक बातों का उजागर करने का काम भी करेगा। मेघवाल ने रीट की जांच के बारे में बात करते हुए कहा कि सीबीआई तो पिंजरे का तोता हो गयी है। मेघवाल ने कहा कि प्रदेश में रीट में हुई नकल के मामले में सरकार ने एसओजी को जांच दे दी है और एसओजी इसमें शामिल लोगों को पकड़ रही है। मेघवाल ने कहा कि राजस्थान में बीजेपी सीबीआई की जांच मांग रही है लेकिन जहां उनकी सरकारें है और पेपर लीक हुए वहां पर पहले सीबीआई जांच करवाई जावे।

Author