Trending Now




बीकानेर में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला हुआ है। मामला श्रीडूंगरगढ़ का है। जहां कुछ देर पहले पत्रकार अशोक पारीक पर 8-10 बदमाशों ने हमला बोल दिया। दरअसल, श्रीडूंगरगढ़ में रात आठ बजे बाद भी शराब ठेके खुले रहते हैं। पुलिस व आबकारी विभाग इन पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं करता। ऐसे में पारीक पिछले चार दिनों से स्टिंग ऑपरेशन कर रहे थे। आज रात नौ बजे जब वे श्रीडूंगरगढ़ चौराहे की होटल मालजी के नीचे स्थित ठेके का काला सच उजागर करने गए, तो बदमाशों ने पारीक पर हमला कर दिया। आरोप है कि ये बदमाश शराब ठेकेदार व उसके लोग ही थे। मारपीट के बाद वे भाग गए। सूचना पर मदन सोनी आदि सामाजिक कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। पारीक के मुंह पर खून बह रहा था। आंखों पर सूजन भी आई है। अंदरूनी चोटें आने की बात भी कही जा रही है। पत्रकार को एंबुलेंस में पीबीएम लाया जा रहा है। ख़बर लिखने तक वे गुसांईसर तक पहुंच चुके थे। बता दें कि कमजोरों की आवाज बनने वाले लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमले होते आए हैं। सरकारें भी पत्रकारों की सुरक्षा के मुद्दे पर चुप ही रहती है।

 

Author