Trending Now




बीकानेर.मुक्ताप्रसाद नगर के सेक्टर पांच स्थित दादा पोता पार्क के पास नाले पर टूटी पुलिया हादसों को न्योता दे रहा है। यहां के ओमसिंह, सोबरन सिंह, लीलूराम सोनी आदि ने बताया कि नाला टूटे हुए काफी समय हो गया है लेकिन इसकी मरम्मत नहीं की जा रही है। इससे आवागमन बाधित हो रहा है और नाले में गिरने की आशंका है। पास ही दादा पोता पार्क होने से यहां आवाजाही ज्यादा रहती है। नाले की मरम्मत नहीं करने परेशानी है। अंधेरे में यहां से गुजरने वाले वाहन चालक कई बार इसमें गिरने से बाल-बाले बचे हैं। स्थानीय लोगों को कहना है कि वार्ड पार्षद को कहने पर बताया कि अधिकारी सुनवाई नहीं करते हैं।

लोगों को कहना है कि यदि पुलिया की मरम्मत नहीं की गई तो प्रदर्शन करेंगे। गौरतलब है कि वार्ड में लंबे समय से टूटी नालियों की मरम्मत नहीं की जा रही है। इससे गंदा पानी रास्ते पर फैला रहता है और राहगीर परेशान होते रहते हैं।

इन नालों की सफाई नहीं होने से आसपास के क्षेत्र के बदबू फैल रहती है। अब गर्मी की दस्तक के साथ मच्छरों की तादाद भी बढ़ने लगी है। इससे बीमारियों फैलने की आशंका भी बनी है।

Author