Trending Now












बीकानेर शिक्षा विभाग में पिछले कुछ साल से तृतीय श्रेणी शिक्षकों से लेकर अतिरिक्त निदेशकों हुई हैं। की डीपीसी नियमित रूप से होती रही है लेकिन कुछ ऐसे पद भी हैं जिनकी डीपीसी कई साल से नही हुई है। इनमें स्कूलों में पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर पिछले 17 सालों से पदोन्नति का इंतजार कर रहे है लेकिन इनकी डीपीसी 2003-04 के बाद आज तक नही हुई है। जिससे जो पुस्तकालय अध्यक्ष बने थे, आज भी उसी पद पर कार्यरत हैं। इनकी न तो तृतीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी में पदोन्नति हुई है। और न ही द्वितीय से प्रथम श्रेणी पुस्तकालय अध्यक्षों को पदोन्नतियां

इसी तरह पिछले 13 साल से प्रथम श्रेणी शारीरिक शिक्षकों के लिए पदोन्नतियां भी नहीं हुई हैं। वर्ष 2007-08 से द्वितीय श्रेणी शारीरिक शिक्षक पिछले 13 से व्याख्याता बनने की राह देख रहे हैं लेकिन उनका इंतजार खत्म ही नहीं हो रहा। कई शारीरिक शिक्षक तो बिना पदोन्नति के ही सेवानिवृत भी हो चुके हैं। वर्ष 2012-13 के बाद संगीत और चित्रकला विषयों की भी डीपीसी नही हुई है। पिछले आठ साल से इन विषयों के सैकंड ग्रेड शिक्षक भी अपनी पदोन्नति का इंतजार कर रहे हैं।

विभागीय सूत्रों का कहना है कि इन पदों की डीपीसी राजस्थान शिक्षा सेवा नियमों तथा राजस्थान अधीनस्थ शिक्षा सेवा नियमों में संशोधन नहीं होने की वजह से इन पदों की पदोन्नतियां नहीं हो पाई। राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संगठन ने शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला को ज्ञापन भेजकर पदों की वर्षों से बकाया डीपीसी कराने की
मांग की है।

Author