Trending Now




बीकानेर। सरकारी कर्मचारी किस तरह से आमजन से पेश आते है इसका जीता जागत उदाहरण सामने आया है। जहां  महिलाओं व पुरुषों ने मिलकर उपडाकपाल के खिलाफ शिकायत भेजी है। जानकारी के अनुसार सार्दुल कॉलोनी स्थित पोस्ट ऑफिस में कार्यरत उपडाकपाल पे्रमाराम राइका के खिलाफ क्षेत्र के लोगों ने पीएमजी के सामने पेश होकर शिकायत पत्र दिया जिसमें लिखा कि उपडाकपाल का अभद्र व अशिष्ट बदतमीज से पेश आता है अगर कोई ग्राहक उनको कहता है कि आप गलत मत बोलो तो ग्राहक को राजकार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज करने की धमकी देता है। कोई भी ग्राहक किसी भी कार्य के लिए जाये तो वह अपने पास  पवनपुरी स्थित डाकघर में जाकर करवाने का कहता है अगर कोई कहता है कि आप क्यों नहीं करते तो  गुस्से में आकर गाली गलौच पर उतर आता है फिर चाहे उनके सामने महिला हो या कोई सीनियर सिटीजन बुजुर्ग हो किसी का भी लिहाज और शर्म नहीं करते है और खुले आम धमकी देते है आप मेरी शिकायत कही पर भी कर दो  मेरा पीएमजी, डीजी भी कुछ नहीं बिगाड़ सकते है। उपडाकपाल के इस व्यवहार से महिलाएं अब डाकघर जाती कतराती है। इस तरह से अब डाकघर से मोहभंग होता जा रहा है।  प्रशासन से भी कई बार मौखिक, लिखित और व्यक्तिगत रुप से मिलकर भी शिकायत की लेकिन उच्च अधिकारियों की उदासीनता के चलते आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं होने पर शुक्रवार को जब पीएमजी बीकानेर आये तो मौहल्लेवासियों ने तय किया कि उनकी पीडा व समस्या इनके सामने रखी। सार्दुल कॉलोनी  निवासी हरिराम भाटी,जगदीश, राकेश सहित कई जनों ने मिलकर पीएम से उपडाकपाल के खिलाफ असंवैधानिक, अशिष्ट और दुव्र्यवहार के खिलाफ संज्ञान लेते हुए इस तुरंत प्रभाव से यहां से तबादला करके विभाग की साख व प्रतिष्ठा और विश्वास को कायम रखने का प्रयत्न करें।

Author