Trending Now

 

 

 

 

नई दिल्ली.स्मार्टफोन की लत युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर रही है। 18 से 24 साल के युवा 2.4 घंटे सोशल मीडिया पर स्क्रॉलिंग करते हैं। सोशल मीडिया को इतना ज्यादा समय देने का दुष्प्रभाव यह है कि वह अकेलापन, हीनता की भावना, अवसाद बढ़ रहा है। युवाओं में भूलने की समस्या भी तेजी से बढ़ रही है। व्यवहार के पैटर्न में बदलाव आ रहा है। इस लत से प्रभावितों में इस उम्र के युवाओं का आंकड़ा सबसे अधिक है। 9.72 करोड़ में से 6.9 करोड़ दैनिक यूजर्स :रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया ज्यादातर लोगों के जीवन में दैनिक आदत बन गई है। विभिन्न आयु समूहों के व्यक्ति संचार व नेटवर्किंग के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं। देश में फेसबुक व इंस्टाग्राम पर इस आयु वर्ग के 9.72 करोड़ यूजर्स हैं। इसमें 6.9 करोड़ दैनिक उपयोगकर्ता हैं।

हर 7 में 1 भारतीय युवा उदास

यूनिसेफ की रिपोर्ट के अनुसार 15 से 24 साल के हर 7 में से 1 भारतीय युवा उदास महसूस करता है। उनमें आत्म सम्मान, एकाग्रता की कमी और स्वयं पर भरोसा घट रहा है। पढ़ाई व काम में अरुचि बढ़ रही है। लंबे समय तक इस स्थिति में रहने से मादक पदार्थों का प्रयोग व आत्मघाती विचार बढ़ सकते हैं।

Author